‘अरे खत्म करो इनको नहीं तो अभी ये फिर से…’, विजय ने बताया इस संवाद का दिलचस्प किस्सा
साउथ सिनेमा के दिग्गज अभिनेता विजय सेतुपति की शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ के जरिए हिंदी सिनेमा में बड़े परदे पर जबर्दस्त शुरुआत हुई है। इस फिल्म में विजय सेतुपति के किरदार काली गायकवाड़ को भी खूब पसंद किया जा रहा है। मुंबई में शुक्रवार की शाम ‘जवान’ फिल्म की सफलता को लेकर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अभिनेता विजय सेतुपति ने बताया कि कैसे फिल्म के क्लाइमेक्स का उनका संवाद बस शूटिंग के दौरान उन्होंने ऐसे ही सोच लिया और फिर फिल्म के निर्देशक एटली ने उसे फिल्म में भी बनाए रखा।
फिल्म ‘जवान’ हिंदी के साथ- साथ तमिल और तेलुगू में भी रिलीज हुई है। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान विजय सेतुपति की मेहनत को शाहरुख खान ने भी सलाम किया। शाहरुख बताते हैं कि इस फिल्म में विजय ने अपने हर दृश्य की शूटिंग दो बार की है। पहले तमिल में और फिर हिंदी में। शाहरुख के मुताबिक, ‘विजय सर पहले तमिल में शूटिंग करते और उसके कुछ ही देर बाद वह अपने हिंदी संवादों के साथ तैयार हो जाते। हिंदी उनके लिए बहुत आसान भाषा नहीं है लेकिन इसके बावजूद उनका समर्पण सेट पर काबिले तारीफ रहा है। वह कुछ ही घंटे लेते थे और वहीं के वहीं पूरा का पूरा सीन हिंदी में रिपीट कर देते थे।’
वहीं, विजय सेतुपति ने इस मौके पर कहा, ‘मैंने रिलीज के पहले दिन से इतने प्यार की उम्मीद नहीं की थी। चेन्नई में कई लोगों ने मुझे फोन किया और कहा कि उन्हें ‘जवान’ के पहले दिन और पहले शो के टिकट नहीं मिल सके। लोग मुझे प्यार करते ही हैं। शाहरुख खान को भी बहुत प्यार करते हैं और यह मेरे लिए कोई आश्चर्य की बात नहीं है। क्योंकि, शाहरुख खान बस नाम ही काफी है।’