चार धाम यात्रा को देखते हुए करणप्रयाग और गोचर में वनवे यातायात व्यवस्था होगी लागू
चारधाम यात्रा के अहम पड़ाव कर्णप्रयाग और गोचर में सीमित पार्किंग के चलते जाम की स्थिति न बने, इसके लिए प्रशासन ने रूट मैप तैयार करते हुए वन वे यातायात व्यवस्था लागू की गई है। गुरुवार को कर्णप्रयाग पुलिस चौकी में आयोजित बैठक में उपजिलाधिकारी कर्णप्रयाग संतोष कुमार पांडे और सीओ कर्णप्रयाग अमित कुमार ने वाहन संचालकों के साथ रूट मैप पर मंथन किया।
इस मौके पर थानाध्यक्ष राकेश चंद्र ने रूपकुंड, जीएमओ, कर्णभूमि टैक्सी यूनियन पदाधिकारियों से कहा कि देश-विदेश से पहुंचने वाले तीर्थयात्रियों को वाहनों के जाम में न फंसना पड़े, इसके लिए चयनित प्वाइंट से दैनिक संचालित वाहनों की आवाजाही नियमों के अनुसार की जानी जरूरी है। तय प्वाइंट पर एक ही वाहन यदि समय से रवाना होता है तो अतिरिक्त वाहनों का जमावड़ा नहीं होगा। साथ ही निजी एवं व्यवसायिक वाहन संचालकों को नो-पार्किंग जोन में वाहन खड़ा नहीं हो सकता और यदि ऐसा पाया जाता है तो वाहन अधिनियम के तहत चालान किया जाएगा। सभी वाहन संचालकों से नगर में लागू वन वे ट्रैफिक रूट का पालन करने, कर्णप्रयाग-रानीखेत लिक मोटर मार्ग पर पंप परिसर में बेवजह वाहन न खड़ा करने, नगर के प्रवेश द्वार पंचपुलिया, कर्णमंदिर, पंप परिसर के समीप, सिमली रोड, अपर बाजार में तैयार पार्किंग स्थल से ही वाहनों का संचालन करने के निर्देश जारी किए गए। इस पर सभी वाहन संचालकों ने हामी भरी। साथ ही अतिरिक्त वाहन पार्किंग बनाने की पुरजोर मांग रखी, ताकि मुख्य मार्गों पर आए दिन जाम की परेशानी न हो। इस मौके पर होटल व एवं लाज संचालकों को सुरक्षा के मद्देनजर सीसीटीवी कैमरे लगाने, बाहरी क्षेत्र से व्यापार को पहुंचने वालों का सत्यापन करने आदि मुद्दों पर चर्चा की गई