मैचमेकर सीमा तपारिया ने जुबिन नौटियाल और अदा शर्मा के बीच देखा ‘राब्ता’,
सीमा तपारिया से बातचीत के दौरान जुबिन नौटियाल और अदा शर्मा के बीच मजेदार नोक-झोंक देखने को मिली।
जाने-माने गायक जुबिन नौटियाल का गाना ‘राब्ता’ हाल ही में रिलीज हुआ है। इस गाने में उनके साथ एक्ट्रेस अदा शर्मा नजर आई हैं। गाने के प्रमोशन के लिए दोनों हाल ही में ‘इंडियन मैचमेकर’ में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मैचमेकर सीमा तपारिया के साथ खास बातचीत की। सीमा इस दौरान दोनों के बीच में ‘राब्ता’ देखती हुई दिखाई दीं।
मैचमेकर में नोकझोंक करते दिखे जुबिन-अदा
इस बातचीत के दौरान अदा शर्मा और जुबिन के बीच मजेदार नोक-झोंक देखने को मिली। दरअसल, सीमा ने एक मैचमेकर के तौर पर दोनों से कुछ सवाल किए। इस दौरान उन्होंने पूछा कि उनकी वेडिंग डेस्टिनेशन क्या होगी। इसके जवाब में जुबिन ने पहाड़ और अदा ने बीच बताया। इसे लेकर दोनों में खट्टी-मिट्टी नोकझोंक दिखाई दी। इसे देखकर पता चलता है कि दोनों ‘राब्ता’ के किरदार से पूरी तरह से मिलते हैं। सीमा ने इस दौरान निकिता दत्ता की भी जिक्र किया। बता दें कि निकिता ‘मस्त नजरों के’ गाने में जुबिन के साथ नजर आई थीं। फैंस को इनकी जोड़ी बेहद पसंद आई थी।
फैंस को भा रही दोनों की कैमिस्ट्री
टी-सीरिज पर रिलीज हुए ‘राब्ता’ गाने में जुबिन नौटियाल और अदा शर्मा की कैमिस्ट्री को फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं। गाने में अदा बेहद खूबसूरत दिख रही हैं। वहीं, हर बार की तरह इस बार भी जुबीन ने इस गाने से अपने फैंस को खुश कर दिया है। ‘राब्ता’ को फैंस का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा रहै। टी-सीरिज द्वारा निर्मित यह गाना सात सितबंर को रिलीज हुआ है।
फैंस को भा रही दोनों की कैमिस्ट्री
टी-सीरिज पर रिलीज हुए ‘राब्ता’ गाने में जुबिन नौटियाल और अदा शर्मा की कैमिस्ट्री को फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं। गाने में अदा बेहद खूबसूरत दिख रही हैं। वहीं, हर बार की तरह इस बार भी जुबीन ने इस गाने से अपने फैंस को खुश कर दिया है। ‘राब्ता’ को फैंस का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा रहै। टी-सीरिज द्वारा निर्मित यह गाना सात सितबंर को रिलीज हुआ है।