अब बड़े किरदारों की तरफ टिकी है रिद्धि डोगरा की नजर, बोलीं- मैंने खुद को कई बार साबित किया है

रिद्धि डोगरा का कहना है कि वह कई बार खुद को साबित कर चुकी हैं। अब उन्हें कुछ बड़े किरदार करने की जरूरत है।
अभिनय की दुनिया में रिद्धि डोगरा चिर-परिचित नाम बन चुकी हैं। कई टीवी शो में काम करने के बाद असुर और द मैरिड वुमन जैसी ओटीटी सीरीज से उन्होंने दर्शकों के बीच अच्छी जगह बनाई। यह साल उनके करियर के लिए और भी शानदार रहा है। वह शाहरुख खान की ‘जवान’ और सलमान की ‘टाइगर 3’ जैसी बड़ी फिल्मों का हिस्सा बनी हैं। अभिनेत्री अब बड़े किरदार करना चाहती हैं। हाल ही में एक मीडिया बातचीत के दौरान उन्होंने अपनी ये इच्छा जाहिर की है।
इंडस्ट्री के चलन पर उठाया सवाल
रिद्धि डोगरा का कहना है कि वह कई बार खुद को साबित कर चुकी हैं। अब उन्हें कुछ बड़े किरदार करने की जरूरत है। एक मीडिया वेबसाइट के साथ हुए इंटरव्यू में रिद्धि ने कहा कि इंडस्ट्री में ऐसे लोगों को कास्ट किए जाने का चलन है, जो हर जगह नजर आते हैं। कुछ लोग प्रतिभाहीन होने के बावजूद हर वक्त खबरों में बने रहते हैं। कोई हर जगह बना है और पैपराजी की नजरों में है, सिर्फ इसी आधार पर इंडस्ट्री के लोग उन्हें कास्ट कर लेते हैं।
‘जो चर्चा में रहता है, उसे काम मिलता है’
रिद्धि ने कहा कि इस तरह का कल्चर कोई नया नहीं है। अभिनेत्री ने आगे कहा कि उन्हें दर्शकों से बेशुमार प्यार मिला है, लेकिन इंडस्ट्री को वह सजग करना चाहती हैं। रिद्धि ने आगे कहा, ‘मैंने अपने आप को बार-बार साबित किया है। मैं यहां किसी की बहन, किसी की बेटी, भांजी और भतीजी नहीं हूं’।
बोलीं- मैं आगे बढ़ती रहूंगी
रिद्धि ने आगे कहा, ‘मैं जितना संभव है, आगे बढ़ने की कोशिश में हूं और बढ़ती रहूंगी। लेकिन, अगर आप किसी फैक्ट्री में काम करते हैं और फैक्ट्री मालिक घंटों मेहनत करने वाले आदमी के बजाय अपने भतीजे या भतीजी से बात करने में ज्यादा सहज महसूस करता है तो आप इसमें कुछ नहीं कर सकते। मैंने अपने आप को पर्याप्त साबित कर दिखाया है, अब मुझे बड़े किरदारों की जरूरत है’।