Home Tuition in Dehradun
Uttarakhand Election Promotion 2024
उत्तराखंड

दो दिन अपना भविष्य जानने का मौका, महाकुंभ में जुटेंगे देश के नामी ज्योतिष

ज्योतिष महाकुंभ का उद्घाटन सात जनवरी को प्रदेश के राज्यपाल ले. जनरल गुरमीत सिंह (सेनि.) करेंगे। उद्घाटन सत्र के बाद पहले आओ पहले पाओ के आधार पर आप सभी ज्योतिषियों से निशुल्क परामर्श ले सकेंगे।

ज्योतिष विज्ञान है। मर्मज्ञ एवं आध्यात्मिक ज्ञान के विशेषज्ञ दोनों ही एक स्वर में इसे स्वीकारते भी हैं। मनुष्य के जीवन में परिवर्तन उसके कर्मों, विचारों, भावों और संकल्पों के अनुसार होता है। इसलिए मनुष्य के जन्म के क्षण का विशेष महत्व है। यह वही क्षण है जो व्यक्ति को जीवन भर प्रभावित करता है। कुंडली से लेकर उसकी हस्तरेखाओं तक में यह स्पष्ट लिखा होता है, जिसे ज्योतिष विद्या के ज्ञानी ही पढ़ और बांच सकते हैं। इन्हीं ज्ञानियों से मिलने और अपनी समस्याओं और भविष्य के बारे में जानने का मौका अमर उजाला आप सभी को आगामी सात और आठ जनवरी को निशुल्क दे रहा है। इस दिन अमर उजाला-ग्राफिक एरा ज्योतिष महाकुंभ में ज्योतिष विधा के अलग-अलग शाखाओं के ज्ञानी अमर उजाला-ग्राफिक एरा ज्योतिष महाकुंभ में पहुंचेंगे। आप इनसे निशुल्क अपना भविष्य जान सकेंगे।

डॉ. लक्ष्मीकांत त्रिपाठी
डॉ. त्रिपाठी पिछले तीन दशक से वैदिक विरासतों में से एक हस्तरेखा विज्ञान के प्रचार और प्रसार में लगे हुए हैं। उनके अथक प्रयासों के चलते अर्जित ज्ञान का ही परिणाम है कि आज उन्हें पूरे देश में हस्तरेखा विज्ञान के अग्रणी विद्वानों में से एक माना जाता है। सुप्रसिद्ध लेखिका डॉ. अमृता प्रीतम ने अपनी पुस्तक ””काया के दामन”” में एक पूरा लेख ही डॉ. त्रिपाठी पर समर्पित कर दिया। 2021 में 7वें हस्तरेखा दिवस के दौरान, वरिष्ठ संसद सदस्य, जनरल वीके सिंह ने डॉ. त्रिपाठी के कार्यों की खूब सराहना की थी।

पंडित विनोद त्यागी
पंडित विनोद त्यागी ज्योतिष जगत में अपनी अलग-अलग पहचान रखते हैं। पंडित जी अमर उजाला अखबार के दैनिक राशिफल पंचांग और साप्ताहिक स्तंभ ज्योतिष जिज्ञासा के माध्यम से तमाम पाठकों को चिंतामुक्त जीवन जीने के लिए उनकी जन्मकुंडली विचार कर ग्रह शांति के उपाय सुझाते हैं। उनको टैरो कार्ड से लेकर वैदिक ज्योतिष का अपार अनुभव है।

आचार्य सिमरन
एस्ट्रोलॉजर सिमरन एक अनुभवी ज्योतिषाचार्य तथा टैरो कार्ड रीडर हैं। ज्योतिष के अच्छे ज्ञान और अनुभव के साथ ही वह लोगों के दैनिक जीवन में आने वाली परेशानियों का हल ज्योतिष के माध्यम से खोज रही हैं और उनका निवारण भी सुझा रही हैं। ज्योतिष से स्नातक करने के बाद आचार्य सिमरन ने ज्योतिष में पीएचडी की है।

संदीप भार्गव
हस्ताक्षर आपके व्यक्तित्व के साथ आपका भविष्य भी बताते हैं। ज्योतिष सम्मेलन में एक ऐसे ज्योतिषी आ रहे हैं जो आपका हस्ताक्षर देखकर आपके भूत और भविष्य का लेखा-जोखा से लेकर घर के वास्तुदोष तक का सटीक अनुमान लगाते हैं। जातक को हस्ताक्ष्रर में सुधार के टिप्स देकर व्यक्ति की समस्याओं का निवारण भी सुझाते हैं।

आचार्य आनंद
वैदिक एस्ट्रोलॉजर, केपी, टैरो, पढ़ने की कला के साथ-साथ आचार्य आनंद को कारपोरेट ज्योतिष में भी महारथ हासिल है। मां के सानिध्य में इन्होंने पांच वर्ष की आयु से ही ज्योतिष की विधा सीखनी शुरू कर दी थी। महर्षि इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी यूएसए से अपनी शिक्षा पूरी करने के बाद, वह अधिक मानवीय दृष्टिकोण के साथ लोगों की मदद करने के लिए समर्पित हैं। आचार्य आनंद बहुआयामी कौशल से भरपूर बहुमुखी व्यक्तित्व, लोगों के दृष्टिकोण और सोच में सकारात्मक बदलाव लाकर जीवन को बदलने के लिए जाने जाते हैं।

आचार्य कविता चौहान
वैदिक ज्योतिष और प्रश्न कुंडली की जानी-मानी ज्ञाता आचार्य कविता चौहान ज्योतिष के क्षेत्र में बड़ा नाम हैं। जातक के प्रश्नों के आधार पर उसकी समस्याओं से लेकर उसका भविष्यफल और सटीक उपाय बताने की वजह से इन्हें मानने वाले लोगों की संख्या भी अधिक है।

Register Your Business Today

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button