चोरी हुए डेढ़ साल के बच्चे को हरिद्वार पुलिस ने सकुशल किया बरामद।बच्चा चोरी करने वाले दंपति को हरिद्वार पुलिस की संयुक्त टीम ने किया अरेस्ट।पूछताछ में मिली जानकारी के मुताबिक दंपति के कोई बच्चा न होने के चलते किया था चोरी।।
सहारनपुर से हरिद्वार अपनी पत्नी को खोजने के लिए डेढ़ साल के बच्चे को लेकर पहुँचे था रोहतास।।
मेरठ निवासी दंपति ने पत्नी की खोजबीन करवाने में मदद का दिलाया था विश्वास।।
विश्वास होते ही बच्चे को गोद में लेकर भीड़ में हो गई गायब।पीड़ित पिता ने कोतवाली पहुंच पूरे मामलें की पुलिस को दी जानकारी।मामलें की गंभीरता देखते हुए CIU और कोतवाली पुलिस की बनाई गई संयुक्त टीम।।
SSP अजय सिंह के निर्देशों पर बच्चे की तलाश में पुलिस ने खंगाले सैकडों CCTV।।
आरोपी दंपति बहादुर जोशी और सुनीता को हिल बाईपास के पास पुलिस ने दबोचा।।
डेढ़ साल के बच्चे को सुरक्षित बरामद कर पिता के किया सुपुर्द।।
बच्चे को वापस पाकर पिता ने हरिद्वार पुलिस का जताया आभार।।
SSP अजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे मामलें की दी जानकारी।।