इन दो रूटों पर हेलिकॉप्टर सेवा की तैयारी तेज, सरकार की शर्तों पर होगा संचालन
हेली सेवा के संचालन के लिए हेली कंपनियों से निविदा मांगी गई है। कंपनियों को सरकार की शर्तों पर हेलिकॉप्टर का संचालन करना होगा।
उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (यूकाडा) आगामी चारधाम यात्रा के मद्देनजर जहां केदारनाथ के लिए हेली सर्विस की तैयारी में जुट गया है तो वहीं हेमकुंड साहिब यात्रा के लिए गोविंदघाट से घांघरिया रूट पर भी हेली सेवा की तैयारी में जुट गया है।
यूकाडा के अधिकारियों के मुताबिक, हर साल की तरह इस साल भी चारधाम और हेमकुंड साहिब के लिए हेली सेवा चलाई जाएगी। लिहाजा, हेली कंपनियों से निविदा मांगी गई है। इसमें एक रूट तो फाटा से केदारनाथ का है और दूसरा रूट हेमकुंड साहिब यात्रा के लिए गोविंदघाट से घांघरिया का होगा।
दोनों रूटों पर जितनी कंपनियां आएंगी, उन्हें सरकार की शर्तों पर हेलिकॉप्टर का संचालन करना होगा। आपको बता दें कि पिछले साल यूकाडा ने हेली सेवाओं के टिकट की बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट के माध्यम से की थी। इस साल भी यह प्रक्रिया जारी रखने की तैयारी है।