उत्तराखंड
जुवा गांव में बंद घर से महिला का कई दिन पुराना शव बरामद
दुगड्डा ब्लाक के जुवा गांव में एक महिला का सड़ा गला शव बंद घर से बरामद हुआ। ग्रामीणों की सूचना पर दुगड्डा चौकी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है।
दुगड्डा चौकी प्रभारी सूरत शर्मा ने बताया कि ग्रामीणों ने गांव के एक बंद घर से बदबू आने की सूचना दी। दरवाजा तोड़कर पुलिस जब घर के भीतर पहुंची तो वहां एक महिला का शव बरामद हुआ। उन्होंने परिजनों के हवाले से बताया कि रिखणीखाल ब्लाॅक के कुमाल्डी गांव निवासी गुड्डी देवी (63) अपने मायके जुवा गांव में वर्षों से रह रही थी। वह मानसिक रूप से परेशान थी। दो साल पहले उसके पति की मौत हो चुकी थी। उसके दो बच्चे हैं। बेटा दिल्ली में जॉब करता है। प्रथम दृष्टया शव दो से तीन दिन पुराना प्रतीत हो रहा है। मृतका ने गर्म कपड़े पहने हुए थे।