पायलटों की थकान को चेक करने के लिए होगा स्मार्टवॉच का इस्तेमाल
भारत की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो स्मार्टवॉच का उपयोग करके अपने पायलटों के बीच थकान को ट्रैक करना चाहती है और अपनी थकान जोखिम प्रबंधन प्रक्रियाओं में सुधार के लिए एक सलाहकार नियुक्त करने की योजना बना रही है।
स्मार्टवॉच का इस्तेमाल आजकल बड़े पैमाने पर हो रहा है। आजकल राह चलते तमाम लोगों के हाथ में स्मार्टवॉच दिख जाएंगी। स्मार्टवॉच आजकल काफी एडवांस फीचर के साथ आ रही है जिनकी मदद से हार्ट रेट ट्रैकिंग से लेकर ब्लड प्रेशर, ब्लड ऑक्सीजन तक की जानकारी रियल टाइम में मिल जा रही है।
अब इन स्मार्टवॉच का इस्तेमाल एयरलाइंस कंपनियां अपने पायलटों की सेहत को ट्रैक करने के लिए करने वाली हैं। रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो स्मार्टवॉच का उपयोग करके अपने पायलटों के बीच थकान को ट्रैक करना चाहती है और अपनी थकान जोखिम प्रबंधन प्रक्रियाओं में सुधार के लिए एक सलाहकार नियुक्त करने की योजना बना रही है।
इंडिगो के उड़ान संचालन विभाग के प्रमुख आशिम मित्रा द्वारा सभी पायलटों को भेजे गए मेमो में कहा गया है कि पायलट परीक्षणों के लिए स्वेच्छा से भाग ले सकते हैं जो थेल्स (आईटी कंपनी) के थकान प्रबंधन गैजेट का इस्तेमाल करेंगे। डाटा को गुमनाम रूप से विश्लेषण किया जाएगा। इसके लिए IndiGo, Thales के साथ काम कर रही है। पायलटों की वॉच से मिले डाटा का रियल टाइम परीक्षण होगा
इंडिगो इसकी शुरुआत अगले महीने से करने जा रही है। बता दें कि कुछ दिन पहले ही इंडिगो के एक पायलट के उड़ान से पहले गिरने से मौत हो गई थी। इस घटना के बाद कुछ भारतीय पायलटों ने शिकायत की थी कि एयरलाइंस द्वारा उनकी सेहत का पूरा ख्याल नहीं रखा जा रहा है।