कुमाऊं का सबसे बड़े हायर सेंटर एसटीएच गदंगी से बीमार

हल्द्वानी। मेडिकल कॉलेज के अधीन सुशीला तिवारी अस्पताल में जगह-जगह फैली गंदगी मरीजों को स्वस्थ बनाने के बजाय बीमार कर रही है। इसके बाद भी अस्पताल प्रबंधन साफ-सफाई पर ध्यान नहीं दे रहा है।
बुधवार को संवाद न्यूज एजेंसी की टीम ने एसटीएच की सफाई व्यवस्था को लेकर पड़ताल की। अस्पताल में प्रवेश करने के बाद वार्ड में जाने वाली सीढ़ियों पर गुटखे की पीक से दीवारों को लाल किया गया है। इन जगहों पर मक्खियां पनप रही हैं। गैलरी सहित कई अन्य स्थानों पर गंदगी बिखरी पड़ी है। इस दौरान रोगियों से बताचीत की गई तो उन्होंने नाम न बताने की शर्त पर बताया कि अस्पताल में साफ-सफाई का कोई ध्यान नहीं रखा जाता है। रात में गंदगी के कारण मच्छर तंग करते हैं। साफ-सफाई के नाम पर टालमटोल किया जाता है। अस्पताल में तंबाकू, गुटखे और पानी की खाली बोतल फैली हैं। अस्पताल में आए रोगी और तीमारदार गंदगी से बचकर चल रहे हैं। अस्पताल की सीढ़ियों के पास अस्पताल स्टाफ की ओर से इस्तेमाल किए हुए गलब्ज आदि फैले हुए हैं।
1500 से 2000 रोगी पहुंचते हैं
सुशीला तिवारी अस्पताल में औसतन हर रोज 1500 से 2000 हजार रोगी पहुंचते हैं। यहां न्यूरो सर्जन कक्ष, ओपीडी कक्ष, दवा वितरण कक्ष के बाहर रोगियों की भीड़ रहती है।
पकड़े जाने पर लोग करते बहस
एसटीएच के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. गोविंद तितियाल का कहना है कि पूर्व में गंदगी फैलाने वालों पर कार्रवाई की जाती थी। कई बार फाइन की कार्रवाई करने पर बहस और झगड़े की नौबत आ गई थी। इसके बाद फाइन की कार्रवाई बंद कर दी गई। गंदगी फैलाते हुए पकड़े जाने पर चालान की कार्रवाई की जाएगी।
अस्पताल में साफ-सफाई का ध्यान रखा जा रहा है। अराजकतत्व गुटखा कर अस्पताल गंदा कर रहे हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
डॉ.गोविंद तितियाल,प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक एसटीएच हल्द्वानी