The Archies First Look: सुहाना खान, खुशी कपूर और अगस्त्य नंदा की ‘द आर्चीज’ का फर्स्ट लुक आउट, मस्ती करते दिखे स्टारकिड्स
![](https://garhwalkesari.com/wp-content/uploads/2022/05/ja6pdujg_the-archies_625x300_14_May_22.jpg)
The Archies First Look Out शाह रुख खान की बेटी सुहाना खान जाह्नवी कपूर की बहन खुशी कपूर और अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा की मोस्ट अवेटेड डेब्यू फिल्म द आर्चीज का टीजर रिलीज हो चुका है।शाह रुख खान की बेटी सुहाना खान जाह्नवी कपूर की बहन खुशी कपूर और अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘द आर्चीज’ का टीजर रिलीज हो चुका है। फिल्म की डायरेक्टर जोया अख्तर ने इसे ‘द आर्चीज’ कॉमिक्स के बॉलीवुड रूपांतरण के तौर पर बनाया है। फिल्म के पहले पोस्ट में वेरोनिका के रूप में सुहाना खान नजर आ रही हैं। खुशी कपूर और आर्चीज के रूप में अगस्त्य नंदा नजर आ रहे हैं।जोया अख्तर की ये फिल्म बेहद दिलचस्प होगी पोस्टर देख कर कुछ ऐसा ही लग रहा है। ‘द आर्चीज’ का निर्देशन जोया अख्तर कर रही हैं, वहीं रीमा कागती फिल्म को प्रोड्यूस कर रही हैं। पहले उम्मीद थी कि शाह रुख खान की लाडली की डेब्यू फिल्म कम से कम सिनेमा में तो रिलीज होगी ही, पर आज इसपर से पर्दा अठ गया है। ‘द आर्चीज’ फिल्मी पर्दे पर रिलीज ना होकर ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।