सबसे बड़ी समस्या खत्म, महीने में सिर्फ एक बार चार्ज करना होगा फोन
इस चिप को लेकर फिलहाल कुछ ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन इतना जरूर कहा जा रहा है कि इस चिप के इस्तेमाल के बाद फोन की बैटरी लाइफ पहले के मुकाबले कई गुना बेहतर हो जाएगी।
आमतौर पर हम अपने फोन को हर रोज चार्ज करते हैं। कई बार ज्यादा इस्तेमाल होने की स्थिति में हमें अपने स्मार्टफोन को एक दिन में दो बार भी चार्ज करने की जरूरत पड़ जाती है। फोन की बैटरी को लेकर एक टेंशन हमेशा बनी रहती है लेकिन अब यह खत्म होने वाली है। अब फोन में एक ऐसे चिपसेट का इस्तेमाल होने वाला है जो फोन की बैटरी लाइफ को एक महीने तक बढ़ा देगा यानी एक महीने में आपको सिर्फ एक ही बार अपने फोन को चार्ज करना होगा।
सुनने में यह मजाक लग रहा होगा लेकिन सच है
कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों एक ऐसे माइक्रोचिप पर काम कर रहे हैं जिसके इस्तेमाल के बाद आपको फोन की बैटरी को 12 महीने में सिर्फ 12 बार ही चार्ज करने की जरूरत होगी। विश्वविद्यालय का कर्मशियल विभाग Vaire इसके लिए जी-जान से काम कर रहा है। इसे ब्रिटेन की सरकार भी सपोर्ट कर रही है।
नए चिप को कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी की एक टीम तैयार कर रही है। इस चिप को तैयार करने वाली टीम का मकसद एक ऐसे प्रोसेसर को तैयार करना है जिसे लंबे समय तक किसी एनर्जी की जरूरत ही ना हो, हालांकि इस चिप को लेकर फिलहाल कुछ ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन इतना जरूर कहा जा रहा है कि इस चिप के इस्तेमाल के बाद फोन की बैटरी लाइफ पहले के मुकाबले कई गुना बेहतर हो जाएगी।
इस प्रोजेक्ट को सपोर्ट करने वाली कंपनी सिलिकॉनकैटलिस्ट.यूके के मुख्य कार्यकारी शॉन रेडमंड ने कहा, “अगर ऐसा वास्तव में होता है तो इसका मतलब यह है कि आपके पास एक मोबाइल फोन होगा जिसकी बैटरी एक दिन नहीं, बल्कि एक महीने तक चलेगी।
कहा जा रहा है कि यह चिप वर्तमान समय में इस्तेमाल हो रहे चिप से 100 गुना छोटी है। इस तरह की चिप का इस्तेमाल लंबे समय से मेडिकल के क्षेत्र में हो रहा है। ये चिप 1.5 मिलियन डॉलर के उस कार्यक्रम का हिस्सा हैं, जो न केवल ब्रिटेन में, बल्कि दुनियाभर में लोगों के जीवन में क्रांति लाने के लिए डिजाइन किया गया है, जिसमें एक चिप भी शामिल है जो पार्किंसंस जैसी दुर्बल मस्तिष्क स्थितियों में मदद करती है।