12 हजार के बजट में ये 5G फोन हैं सबसे बेस्ट
यदि आप किफायती 5G फोन खरीदने का सोच रहे हैं तो अब भारत में कम कीमत में कई सारे 5G स्मार्टफोन उपलब्ध हैं। इन स्मार्टफोन में आपको बढ़िया कैमरा सेटअप, दमदार डिस्प्ले और बड़ी बैटरी का भी सपोर्ट मिलता है। 10 हजार से 15 हजार सेगमेंट को काफी पसंद किया जाता है। हालांकि, इस रेंज में कम ही 5G फोन देखने मिलते हैं। अगर आपका बजट कम है और आपको 5जी फोन लेना है तो यह रिपोर्ट आपके लिए है। यहां हम आपको 12 हजार तक की कीमत में मिलते वाले सबसे बेस्ट 5G फोन के बारे में बताने वाले हैं, जो आपके लिए बढ़िया विकल्प हो सकते हैं। चलिए देखते हैं लिस्ट।
Poco M6 Pro 5G को भारत में 11 हजार से भी कम की शुरुआती कीमत पर पेश किया गया है। इस फोन में 128 जीबी तक स्टोरेज और 6 जीबी तक रैम का सपोर्ट मिलता है। फोन में 6.79 इंच की LCD डिस्प्ले, 90Hz रिफ्रेश रेट, वाटर रेसिस्टेंट के लिए IP53 की रेटिंग, स्नैपड्रैगन जेन 2 प्रोसेसर, डुअल रियर का सपोर्ट मिलता है। फोन में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा, 5000mAh की बैटरी और 18W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलता है।
फोन को 17 हजार से अधिक कीमत पर लॉन्च किया गया है। लेकिन इसे अब 12 हजार से कम कीमत में खरीदा जा सकता है। Infinix HOT 20 5G में 6.6 इंच की फुल एचडी प्लस आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले, 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, मीडियाटेक डाइमेंसिटी 810 प्रोसेसर और 4 जीबी LPDDR4x रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज का सपोर्ट है। रैम को वर्चुअली 7 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर है। फोन में 5000mAh की बैटरी और 18 वाट का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।
Lava Blaze 5G में 6.51 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले, रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज, 2.5D कर्व्ड ग्लास का सपोर्ट है। फोन में मीडियाटेक Dimensity 700 प्रोसेसर, 8 जीबी रैम, 128 जीबी की स्टोरेज, 5000mAh की बैटरी और फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। फोन में इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबलाइजेशन (EIS) वाला 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है। फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी है।
रेडमी के इस फोन में 6 जीबी तक रैम और 128 जीबी तक की स्टोरेज मिलती है। फोन में Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर, 6.79 इंच डिस्प्ले, 50MP प्राइमरी कैमरा और 8MP सेल्फी कैमरा मिलता है। फोन में 5000 एमएएच बैटरी क्षमता और 8 वाट का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।