पुलिस लाइन में धूमधाम से मनाया गया जन्माष्टमी का पर्व,राज्यपाल सीएम ने भी की शिरकत
देहरादून के तमाम मंदिरों के साथ ही रेसकोर्स स्थित पुलिस लाइन में भी जन्माष्टमी के मौके पर रंगारंग,सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमें मुख्य अतिथि राज्यपाल गुरमीत सिंह और विशिष्ट अतिथि सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रहे जिनके द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया
वही जन्माष्टमी पर कई स्थानीय कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी जिसे देख स्टेडियम में बैठे दर्शकों ने भी आंनद की अनुभूति की
इसके आलावा देहरादून के एसएसपी दलीप सिंह कुँवर के द्वारा भी अपनी आवाज में गीत गाए जिसकी तमाम दर्शकों ने प्रशंसा की वही राज्यपाल गुरमीत सिंह और मुख्यमंत्री धामी के द्वारा स्थानीय और अन्य कलाकारों को सम्मान चिन्ह दिया
साथ ही प्रदेशवासियों को जन्माष्टमी की बधाई और शुभकामनाएं भी दी इसके अलावा प्रदेश के अन्य जिले हरिद्वार,ऊधमसिंहनगर, टिहरी,पौड़ी,नैनीताल सहित सभी जिलों की पुलिस लाइन में भी धूमधाम से जन्माष्टमी का पर्व मनाया गया