Home Tuition in Dehradun
उत्तराखंड

कैंची धाम जा रहे गाजियाबाद के पर्यटकों की पेड़ से टकराई, जीजा-साले और दो बच्चियों की मौत

कालाढूंगी-बाजपुर हाईवे पर शुक्रवार सुबह गड़प्पू के पास कैंची धाम जा रहे पर्यटकों की कार अनियंत्रित होकर एक पेड़ से जा टकराई, जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गई। इस भीषण हादसे में जीजा-साले समेत दो बच्चियों की मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।कालाढूंगी-बाजपुर हाईवे पर गड़प्पू के पास शुक्रवार सुबह छह बजे कैंची धाम जा रहे पर्यटकों की कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। हादसा इतना जबरदस्त था कि कार के परखचे उड़ गए। हादसे में जीजा-साले और दो बच्चियों की मौत हो गई जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।घायलों को उपचार के लिए सीएचसी बाजपुर भेजा गया है। मृतकों के शवों को कालाढूंगी पुलिस ने पंचनामे के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कार में दो बच्चों समेत सात लोग सवार थे। सभी लोग गाजियाबाद के हैं। जो घूमने के लिए नैनीताल जा रहे थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।गाजियाबाद के स्यानी थाना नंद ग्राम निवासी प्रदीप यादव (28) पुत्र राजेश यादव अपनी पत्नी ज्योति (27) अपनी बेटियों अनन्या उर्फ परी (साढ़े तीन साल) व किट्टू (डेढ़ साल), साले राहुल (18) व विवेक (23) पुत्र गौरी शंकर यादव के साथ कार (यूपी14जीएन4349) से कैंची धाम जा रहे थे। उनके साथ राहुल का दोस्त दोस्त दीपांशु पुत्र रामविलास निवासी ग्राम नगला सुदमा थाना बेवर जिला मैनपुरी भी था।

गड़प्पू पुलिस चौकी से दो किमी पहले उनकी कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। इसमें प्रदीप और राहुल की मौके पर ही मौत हो गई। प्रदीप की पत्नी ज्योति (27), बेटी अनन्या (5) व ढाई वर्षीय किट्टू, विवेक यादव (23) पुत्र गौरीशंकर और राहुल का दोस्त दीपांशु (22) पुत्र रामविलास गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर क्षेत्र के एसआई जयवीर सिंह मौके पर पहुंच गए और घटना की जानकारी परिजनों को दी। शवों को पंचनामे के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पांचों को काशीपुर के मुरादाबाद स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां शाम करीब चार बजे अनन्या और किट्टू ने भी दम तोड़ दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button