इस साल बाप-बेटे के रिश्तों पर बनी फिल्मों की है जबर्दस्त धूम
‘पिता सिर्फ एक रिश्ता नहीं है, वह एक भरोसा होना चाहिए, जो तुम्हें यकीन दिलाए कि अगर पूरी दुनिया भी तुम्हारे सामने खड़ी हो जाए न तो तुम लड़ लोगे!’ यह डायलॉग है शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ का, जिसे नयनतारा फिल्म में शाहरुख खान से बोलती दिखी हैं। इसके अलावा इस फिल्म में पिता-पुत्र को केंद्र में रखे हुए और भी कई डायलॉग हैं, जो हिट हुए हैं। यह कहानी सिर्फ ‘जवान’ तक सीमित नहीं हैं। इस साल सिनेमाघरों में पिता-पुत्र के संबंधों पर आधारित फिल्मों की धूम है। कुछ फिल्में रिलीज हो चुकी हैं तो कुछ रिलीज के लिए कतार में हैं।
‘गदर 2’
11 अगस्त को रिलीज हुई फिल्म ‘गदर 2’ बाप-बेटे के रिश्ते पर आधारित है, जहां पिता के रूप में सनी देओल अपने बेटे (उत्कर्ष शर्मा) के लिए पाकिस्तान तक पहुंच गए। जीते (उत्कर्ष शर्मा) जब पाकिस्तान में फंस जाता है, तो वह पाकिस्तानी फौजी अफसर से कहता है, ‘दुआ कर कि मेरा बाप यहां ना आए। अगर मेरा बाप यहां आ गया, तो तेरे इतने टुकड़े करेगा, इतने टुकड़े करेगा…’ वहीं तारा सिंह भी भले ही घर में जवान बेटे पर हाथ उठा देता हो, लेकिन बेटे के मुसीबत में फंस जाने पर सारे खतरे उठाकर पाकिस्तान चल पड़ता है। इससे पहले बाप से अक्सर नाराज रहने वाला बेटा भी अपने पिता को तलाशने की खातिर दुश्मन मुल्क पाकिस्तान में जाने का जोखिम उठाता है। फिल्म में एक और भावुक कर देने वाला संवाद है, जब जीते एक जगह कहता है, ‘जिसके ऊपर पिता का साया है, उसे फिक्र करने की क्या जरूरत!’
‘ओएमजी 2’
‘गदर 2’ के साथ ही रिलीज हुई फिल्म ‘ओएमजी 2’ भी पिता-पुत्र की कहानी पर आधारित है, जिसमें एक पिता अपने मासूम बेटे के लिए कोर्ट तक जाता है। फिल्म में दिखाया गया कि जब नाबालिग बेटा अपना वीडियो वायरल होने के चलते परेशानी में था और सारी दुनिया उसके खिलाफ थी, तब उसके बाप ने ही उसका पूरी मजबूती से साथ दिया। यही नहीं, वह अपने बेटे की खातिर अपना सब कुछ दांव पर लगाकर सारी दुनिया से भिड़ने से भी नहीं हिचकिचाया।
‘जवान’
शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ में भी बाप-बेटे की कहानी है। फिल्म में शाहरुख पिता और पुत्र की दोहरी भूमिका में हैं। फिल्म का ये डायलॉग खूब हिट हुआ है, ‘बेटे को हाथ लगाने से पहले बाप से बात कर!’ अभिनय के मामले में भी शाहरुख का पिता के रूप में विक्रम राठौर का किरदार कहीं ज्यादा पसंद किया गया।
‘टाइगर 3’
सलमान खान की आगामी फिल्म ‘टाइगर 3’ भी बाप-बेटे की कहानी कहती नजर आएगी। बीते दिनों ‘टाइगर 3’ के मेकर्स ने ‘टाइगर का मैसेज’ नाम से एक वीडियो रिलीज किया। इसमें 20 साल की सर्विस के बाद टाइगर बने सलमान खान भारत से अपना कैरेक्टर सर्टिफिकेट मांगते नजर आए। वह कहते हैं, ‘मेरे बेटे को मैं नहीं, इंडिया बोलेगा कि उसका बाप क्या था? गद्दार या देशभक्त! जिंदा रहा तो आपकी खिदमत में फिर हाजिर नहीं तो जय हिंद’! यह फिल्म भी पिता-पुत्र के रिश्ते पर बनी है। ‘टाइगर 3’ 10 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
एनिमल
यह साल विदा होते-होते भी दर्शकों को बाप-बेटे के रिश्ते पर बनी एक फिल्म का तोहफा देता जाएगा। पहली दिसंबर को रिलीज होने वाली रणबीर कपूर की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘एनिमल’ भी पिता-पुत्र के रिश्ते पर आधारित है। फिल्म के टीजर में देखा जा सकता है कि पिता की भूमिका में अनिल कपूर हैं और वह एक सख्त पिता हैं, जो बेल्ट से अपने बेटे (रणबीर) की पिटाई करते नजर आए हैं।