जहां से गुजरी मशाल कारवां बनता गया, मशाल रिले के मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की बिखरी छटा

गौलापार स्टेडियम से निकाली मशाल रैली वाहनों से काठगोदाम होते हुए नैनीताल रोड स्थित शहीद पार्क पहुंची। यहां मशाल का नेतृत्व ओलंपियन राजेंद्र रावत ने किया।
गौलापार स्टेडियम से निकाली मशाल रैली वाहनों से काठगोदाम होते हुए नैनीताल रोड स्थित शहीद पार्क पहुंची। यहां मशाल का नेतृत्व ओलंपियन राजेंद्र रावत ने किया। इसके बाद मशाल शहर में गुजरती गई और कारवां बनता गया।
इससे पहले स्टेडियम में मशाल रिले के शुभारंभ मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की छटा बिखरी। कलाकारों ने लोक गीतों से समा बांध दिया। कार्यक्रम में पांडवाज ग्रुप और थियेटर शिला ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। पांडवाज ने गढ़वालै में बाघ लागौ… बाबा गणेश…, अजाली तु राधा…, दूरणी को दिणा… गीत की प्रस्तुति दी। थियेटर शिला ग्रुप ने चैत की चत्वाला और मॉडर्न कुमाऊं मेरो… गीतों से समा बांधा। संचालन काव्य जोशी और नवीन पांडे ने किया। यहां कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत, लालकुआं विधायक मोहन सिंह बिष्ट, भीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा, विशेष खेल सचिव अमित सिन्हा, खेल निदेशक प्रशांत आर्य, उप निदेशक खेल राशिका सिद्दीकी, जिला खेल अधिकारी निर्मला पंत, उप जिला खेल अधिकारी वरुण वेलवाल आदि रहे।