क्यों ना आपको दंडित किया जाए, सेवानिवृत्त सैन्यकर्मी को मिली सजा; पढ़िए खबरें
हल्द्वानी में बृहस्पतिवार को आयुक्त दीपक रावत ने विवादों और शिकायतों को लेकर सुर्खियों में चल रहे फिटनेंस सेंटर में छापेमारी की। चंपावत जिले के पाटी विकासखंड की एक नाबालिग से रिश्ते के भांजे ने दुष्कर्म कर गर्भवती बनाया है। पढ़िए बड़ी खबरें…
1- हल्द्वानी में बृहस्पतिवार को आयुक्त दीपक रावत ने विवादों और शिकायतों को लेकर सुर्खियों में चल रहे फिटनेंस सेंटर में छापेमारी की। छापे में फिटनेस के नाम पर अवैध वसूली होने और दलालों के सक्रिय रहने समेत कई शिकायतें मिली। कहा अवैध वसूली का विरोध करो तो बाउंसर झगड़ने लगते हैं।
2- चंपावत जिले के पाटी विकासखंड की एक नाबालिग से रिश्ते के भांजे ने दुष्कर्म कर गर्भवती बनाया है। गर्भवती होने की जानकारी के बाद दोनों फरार हैं। युवती के परिजनों ने पाटी थाने में आरोपी भांजे के खिलाफ तहरीर दी है।
3- कारगिल युद्ध में पिथौरागढ़ जिले के चार जवानों ने देश की रक्षा के लिए अपना सर्वाेच्च बलिदान दिया। जिले से किशन सिंह भंडारी, गिरीश सिंह सामंत, कुंडल बेलाल और जवाहर सिंह शहीद हुए थे।
4- नैनीताल जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुबीर कुमार की अदालत ने पत्नी की हत्या के दोषी सेवानिवृत्त सैन्यकर्मी को आजीवन कारावास और 50 हजार अर्थदंड की सजा सुनाई। अर्थदंड अदा नहीं करने पर अभियुक्त को तीन साल का अतिरिक्त कारावास भोगना पड़ेगा।
5- काशीपुर में उत्तराखंड परिवहन मिनिस्ट्रियल परिवहन कर्मचारी संघ ने विरोध प्रदर्शन कर रुद्रप्रयाग में निलंबित कार्मिकों की बहाली करने की मांग की है।