हर घर से माटी और चावल से अमृत कलश को भरेंगे
नगर पालिका की ओर से मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत अमृत कलश में नगर के हर घर से मिट्टी और चावल लेने के लिए सोमवार से अभियान की शुरूआत कर दी गई है। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि शहीदों के बलिदान से ही आज हम खुली हवा में सांस ले रहे हैं।
नगर पालिका डोईवाला के वार्ड संख्या एक में सोमवार को नगर सभासद मनीष धीमान ने अभियान की शुरूआत की। उन्होंने कहा कि अभियान से प्रत्येक नागरिक खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहा है। हमारे देश के बहादुर सैनिकों ने राष्ट्र की सुरक्षा के लिए अपने प्राणों को न्योछावर कर दिया। उनके बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता है। नागरिकों से आहवान किया कि जरूरत पड़ने पर हमें राष्ट्र सुरक्षा और विकास में हर संभव सहयोग देना चाहिए।
नगर पालिका सैनेट्री इंस्पेक्टर सचिन रावत ने बताया कि मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत प्रत्येक घर के आंगन से मिट्टी और चावल लिया जा रहा है। बताया कि सोमवार को वार्ड एक और दो आर्यनगर में अभियान चलाया गया है। अभियान के तहत लोगों को पंच प्रण की शपथ दिलाई गई। इस दौरान पूनम कालरा, बाला देवी, सुदेश देवी, राखी, निर्मला, सुरेन्द्र कुमार, नीरज कुमार, अमित, सिद्धार्थ सजवाण आदि मौजूद रहे।