काव्य सम्मेलन द्वारा भारतीय अटल सेना राष्ट्रवादी ने मनाया भारत रत्न अटल जी की जन्म जयंती
पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई जी के जन्मदिन को भारतीय अटल सेना राष्ट्रवादी सेवा सप्ताह के रूप में मनाती हैं। सेवा सप्ताह की शुरुवात 19 दिसंबर से हो गई थी। आज 24 दिसंबर को अटल काव्यांजलि एवम् सम्मान समारोह का आयोजन शिवाजी धर्मशाला में किया गया । मंच संचालन कवि पवन शर्मा जी ने किया। कार्यक्रम की शुरुवात कवित्री महिमा श्री ने मां शारदे के गीत से की ओर अटल जी पर अपनी बात की। डॉ प्राची चंद्रा कंडवाल जी ने महिला सशक्तिकरण पर अपनी कविता कही। राकेश जैन जी एवम् जसबीर सिंह हलधर जी ने बहुत सुंदर कविता पाठ किया। रेखा शर्मा जी ने नव वर्ष पर अपनी रचना सुनाई। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला मोर्चा डॉ रमा गोयल ने की।इस अवसर पर सरोज डिमरी, के एम अग्रवाल, राम कुमार संगल, अर्चना सिंघल, डॉ आर एस गोयल, सुनील अग्रवाल,भट्ट जी, राज डिमरी, राखी गुप्ता, मुकेश डबराल, रुचि गुप्ता, प्रेम लता, निशा गुप्ता, विमला गौड़, सुंदेश्वर ठाकुर, अंजू संगल, मंजू जैन, मीनू वेदांत, आदि लोग उपस्थित थे