संजय सिंह को जमानत देने के आदेश से बांसुरी स्वराज का नाम हटाएं’, सुप्रीम कोर्ट ने दिया निर्देश
ईडी की तरफ से पेश हुए वकील जोहेब हुसैन ने बताया कि बांसुरी स्वराज मामले में पेश नहीं हुईं और न ही उन्होंने मामले में एजेंसी का प्रतिनिधित्व किया। उन्होंने कहा कि अनजाने में हुई किसी गलती के कारण उनका नाम पेश हुए लोगों की सूची में दिखाई दे रहा है।
सुप्रीम कोर्ट ने आम आदमी पार्टी (आप) के नेता संजय सिंह को जमानत देने के अपने आदेश से वकील बांसुरी स्वराज का नाम हटाने का निर्देश दिया है। दरअसल, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अदालत को बताया कि बांसुरी स्वराज का नाम अनजाने में हुई गलती के कारण सूची में शामिल किया गया था।
जस्टिस संजीव खन्ना के नेतृत्व वाली पीठ ने कहा, “ठीक है हम आदेश में संशोधन करेंगे।” ईडी की तरफ से पेश हुए वकील जोहेब हुसैन ने बताया कि बांसुरी स्वराज मामले में पेश नहीं हुईं और न ही उन्होंने मामले में एजेंसी का प्रतिनिधित्व किया। उन्होंने कहा, “अनजाने में हुई किसी गलती के कारण उनका नाम पेश हुए लोगों की सूची में दिखाई दे रहा है।”
बता दें कि बांसुरी स्वराज नई दिल्ली संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उम्मीदवार हैं। अदालत ने दिल्ली आबकारी नीति घोटाले से जुड़े धन शोधन मामले में राज्यसभा सदस्य संजय सिंह को राहत देते हुए मंगलवार को जमानत दे दी थी।