उत्तराखंड
मसूरी में गहरी खाई में गिरी अनियंत्रित कार महिला सहित 2 की मौत
मसूरी के सुवा खोली मसराना के बीच गहरी खाई में गिरी अनियंत्रित सफारी कार।।
कार में सवार थे महिला सहित तीन लोग एक कि मौके पर मौत।।
तो महिला की अस्पताल R2 में उपचार के दौरान हुई मौत।।
तीसरे व्यक्ति की हालत नाजुक अस्पताल में चल रहा उपचार।।
जानकारी के मुताबिक 500 से 700 मीटर गहरी खाई में गिरी थी कार।।
मसूरी पुलिस के साथ ही फायर सर्विस और SDRF ने पहुंच शुरू किया था राहत बचाव का कार्य।।
पुलिस ने मृतक के परिजनों को दी घटना की सूचना।।
देहरादून के मसूरी थाना क्षेत्र की है घटना।।