Home Tuition in Dehradun
उत्तराखंड

एमएफ मंत्रा सेमिनार…सुखद और सुरक्षित भविष्य के लिए निवेश की तरफ बढ़ाएं कदम

मिरे एसेट म्यूचुअल फंड और अमर उजाला की ओर से एमएफ मंत्रा नाम से निवेशक शिक्षा और जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

मिरे एसेट के यूपी, राजस्थान एवं उत्तराखंड के नॉर्थ सेल्स रीजनल हेड मुकेश कुमार ने कहा कि अपनी जरूरतों एवं जिम्मेदारियों को ध्यान में रखते हुए जितनी जल्दी निवेश की तरफ कदम बढ़ाएंगे, उतना ही भविष्य सुखद और सुरक्षित होगा। वेबसाइट आदि के जरिए बेसिक ज्ञान हासिल करें। निवेश में रिस्क को कम करने के तरीके जानें और लंबी अवधि के निवेश का रास्ता चुनें।

यह बात उन्होंने मिरे एसेट म्यूचुअल फंड और अमर उजाला की ओर से बृहस्पतिवार को आयोजित एमएफ मंत्रा नाम से निवेशक शिक्षा और जागरूकता कार्यक्रम में कही। वहीं इस दौरान केजीपीएल के एमडी एंड सीईओ एसके दादर ने कहा कि यदि रिटायरमेंट के बाद जीवन की दूसरी पारी खेलनी है तो लगातार 30 साल तक निवेश करें। क्योंकि इसके बाद आपके पास कम से कम 5 करोड़ रुपये होंगे। जिससे आप कोई भी स्टार्टअप आइडिया पर काम कर सकते हैं या अपनी नई योजनाओं को गति दे सकते हैं। कहा कि अपने आपसे से निवेश करते रहने की आदत डालें।

उन्होंने कहा कि समय, काल और परिस्थिति के अनुसार निवेश करें। कहा कि समय के हिसाब से आपके पास रखे हुए पैसे की कीमत कम होती जाती है। इससे बेहतर है कि आप अपने पास रखे हुए पैसे का सही जगह निवेश करें। इस दौरान पूंजी के निवेश करने के बाद किस तरह से बेहतर कमाई की जा सकती है। इसे स्क्रीन पर गुणाभाग कर समझाया गया। इस दौरान कार्यक्रम में प्रतिभागियों ने विशेषज्ञों से अनेकों सवाल किए। जिनके उत्तर पाकर सभी संतुष्ट दिखे। इस दौरान साधना शर्मा, राजीव शर्मा, राकेश भाटिया, ठाकुर शेर सिंह, भूषण भाटिया, विक्की खन्ना, चीनू भाटिया आदि मौजूद रहे।

इन संस्थानों के एमबीए के छात्रों ने लिया हिस्सा
जेआरडी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी की निदेशक डॉ. दिव्या नेगी और डाॅ. अंजू डंगवाल छात्रों के साथ कार्यक्रम में पहुंचीं। इसके अलावा उत्तरांचल विश्वविद्यालय के शिक्षक रोहित धीमान और संजय सिंह चौहान के निर्देशन में छात्र पहुंचे। वहीं दून विश्वविद्यालय की ओर से संध्या जोशी के नेतृत्व में छात्रों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button