इस्राइल पर हमले की साजिश रचने वाले हमास कमांडर के ठिकाने पर एयरस्ट्राइक,
जहां इस्राइल में हमास के हमलों से 1200 से ज्यादा की मौत हुई है तो वहीं गाजा पट्टी में इस्राइली वायुसेना के वार से 900 से ज्यादा लोग जान गंवा चुके हैं।
विदेश मंत्रालय में नियंत्रण कक्ष स्थापित
इस्राइल और फलस्तीन में चल रहे घटनाक्रम को देखते हुए विदेश मंत्रालय में 24 घंटे काम करने वाला नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। नियंत्रण कक्ष से 1800118797 (टोल फ्री) के जरिए संपर्क किया जा सकता है। स्थिति पर नजर रखने, जानकारी और सहायता प्रदान करने के लिए कुछ नंबर भी जारी किए जा रहे हैं।
इस्राइल की सीमाओं पर बिखरे दिखे गोलियों के खोखे
इस्राइल ने हमास की तरफ से हमले का करारा जवाब दिया है और कई क्षेत्रों पर कब्जा वापस हासिल किया है। इस बीच क्षेत्र में कई जगहों पर सैनिकों की जबरदस्त मौजूदगी देखी गई है। सीमाओं पर भी गोलियों के खोखे अब तक देखे जा सकते हैं। गाजा से जुड़ी सड़क पर सुरक्षा को भी बढ़ा दिया गया है।
इस्राइल की सीमाओं पर बिखरे दिखे गोलियों के खोखे
इस्राइल ने हमास की तरफ से हमले का करारा जवाब दिया है और कई क्षेत्रों पर कब्जा वापस हासिल किया है। इस बीच क्षेत्र में कई जगहों पर सैनिकों की जबरदस्त मौजूदगी देखी गई है। सीमाओं पर भी गोलियों के खोखे अब तक देखे जा सकते हैं। गाजा से जुड़ी सड़क पर सुरक्षा को भी बढ़ा दिया गया है।
गाजा के ऊर्जा प्राधिकरण ने जानकारी दी है कि उसके पावर प्लांट में अब सिर्फ तीन लाख लीटर डीजल ही बचा है, जो कि क्षेत्र को सिर्फ 10-12 घंटे बिजली ही मुहैया करा सकता है। इसके बाद गाजा पट्टी में बिजली का भीषण संकट पैदा हो सकता है। गौरतलब है कि इस्राइल ने पूरे क्षेत्र में सीमाओं को बंद कर अहम रसद की आपूर्ति रोक दी है।
लेबनान की न्यूज एजेंसी ने बुधवार को इस्राइल पर दो रॉकेट हमलों की पुष्टि की। बताया गया है कि लेबनान की तरफ से उत्तरी इस्राइल में दो एंटी टैंक मिसाइल से हमला किया गया। इसके बाद इस्राइल में सायरनों की आवाजें भी सुनी गईं।
हमास के आतंकियों ने बीते शनिवार इस्राइल में घुसकर 1000 से ज्यादा लोगों को मौत के घाट उतार दिया, लेकिन हमास के आतंकियों के पास 25 साल की इनबार लीबरमैन का कोई जवाब नहीं था। बता दें कि इनबार लीबरमैन ने कुछ लोगों के साथ मिलकर ना सिर्फ अपने समुदाय को हमास के हमले से बचाया बल्कि हमास के दो दर्जन से ज्यादा आतंकियों को मौत के घाट भी उतार दिया। इनमें से पांच को अकेले लिबरमैन ने ढेर किया। लिबरमैन की इस बहादुरी के लिए पूरी दुनिया में उनकी चर्चा हो रही है और वह इस्राइल की जनता की नजरों में नायक बनकर उभरी हैं।