उत्तराखंड
बदरीश एपल के रूप में मिलेगी ज्योतिर्मठ के सेब को नई पहचान, उत्तराखंड एप्पल फेडरेशन ने बनाई
उत्तराखंड एपल फेडरेशन ने नई पहचान दिलाने की कवायद शुरू की है। फेडरेशन के राकेश भंडारी ने बताया कि ज्योतिर्मठ के सेब की बदरीश एपल के नाम से ब्रांडिंग करने की योजना है।
चमोली जिले के ज्योतिर्मठ के सेब को अब नई पहचान मिल सकेगी। उत्तराखंड एपल फेडरेशन ने ज्योतिर्मठ के सेब को बदरीश एपल के नाम से ब्रांडिंग कर बाजार में उपलब्ध कराने की योजना बनाई है। इसके लिए सेब काश्तकारों को अच्छी प्रजाति की पौध उपलब्ध कराने के साथ ही पैदावार की ग्रेडिंग भी की जाएगी।