Home Tuition in Dehradun
उत्तराखंड

 बर्फ की चादर से ढका चमोली, 77 से अधिक गांव प्रभावित; ज्योतिर्मठ-मलारी हाईवे समेत सात सड़कें बंद

चमोली जिले में बर्फबारी से 77 से अधिक गांव प्रभावित हुए हैं। हाईवे सहित सात मोटर मार्गों पर आवाजाही बंद है। सड़क पर फिसलन होने से यहां छोटे वाहन भी नहीं चल पा रहे हैं।चमोली जिले में मंगलवार दोपहर से बुधवार सुबह तक बारिश और बर्फबारी जारी रही। इससे जिले के 77 से अधिक गांव प्रभावित हुए हैं। साथ ही हाईवे सहित सात सड़कें बंद हो गई हैं। रास्तों पर बर्फ है, आवाजाही बंद हो गई है। घरों में कैद, मवेशियों के चारे का संकट, पानी भरने का भी संकट हो गया है।

बंड विकास संगठन के अध्यक्ष देवेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी से जनजीवन प्रभावित हुआ है। सड़कें बंद होने से अवाजाही नहीं हो पा रही है। रामणी गांव के पूर्व प्रधान सूरज पंवार का कहना है कि सड़क पर फिसलन होन से यहां छोटे वाहन भी नहीं चल पा रहे हैं।

मंगलवार दोपहर बाद चमोली जिले में बारिश और बर्फबारी शुरू हो गई। पूरी रात बारिश और बर्फबारी का सिलसिला जारी रहा। पूर्वाह्न करीब 11 बजे बादल छंटने शुरू हुए और फिर चटख धूप खिल गई। हालांकि देर शाम छिटपुट बादल छाने लग गए।सीमांत क्षेत्र ज्योतिर्मठ के करीब 36 गांव बर्फबारी से प्रभावित हुए हैं। वहीं चमोली, पोखरी, गैरसैंण, थराली, कर्णप्रयाग, नंदानगर क्षेत्र के गांव भी बर्फबारी से प्रभावित हुए हैं।हालांकि ज्योतिर्मठ क्षेत्र के कुछ सीमांत गांव इस समय खाली हैं, वहां के लोग शीतकालीन प्रवास पर जनपद के निचले क्षेत्रों में हैं। जबकि अन्य गांवों में बर्फबारी से जनजीवन प्रभावित हुआ है।

जिले में बर्फ से प्रभावित गांव

– ज्योतिर्मठ क्षेत्र के पांडुकेश्वर, पूर्णा, औली, कोपा, तपोवन, डुमक, कलगोठ, द्रोणागिरी, उच्छोग्वाड़, करछों, तुगासी, भल्लागांव, नीती, माणा, फरकिया, सलूड़, डुंग्रा, गमशाली, बाम्पा, कैलाशपुर, मलारी, पूरसा, लमतोली, जेलम, गरपक, फाकती, भलगांव, ताला, सुभाई, रिंगी, तपोवन, बनोल, पल्ला, जाखोला, किमाणा, पेाखनी, चमोली क्षेत्र के बमियाला, अनसूया, पाणा, ईराणी, झींझी, गैरसैंण क्षेत्र में दीवालीखाल, भराड़ीसैंण, थराली क्षेत्र में ग्वालदम, मुंदोली, जैन बिष्ट, नलधूरा, घेस, बलाण, वाण, लोहाजंग, रतगांव, कुराड़, हरनी, बांक, हरमल, चोटिंग, गेरुड़, घाट क्षेत्र में सुतोल, कनोल, बूरा, घूनी, रामणी, सितेल सहित अन्य गांव प्रभावित हैं।

यह सड़कें हुई बंद

ज्योतिर्मठ-मलारी हाईवे, ज्योतिर्मठ-बदरीनाथ हाईवे, ज्योतिर्मठ-औली मोटर मार्ग, गोपेश्वर-चोपता हाईवे, रामणी-पैरी सड़क, छुरागाड-सुतोल-कनोल सड़क और घेस-बलाण सड़क बर्फबारी से बंद पड़ी हुई हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button