Home Tuition in Dehradun
Uttarakhand Election Promotion 2024
उत्तराखंड

चारों धामों में बर्फबारी  बढ़ी ठिठुरन पर्यटकों का इंतजार भी हुआ खत्म, 20 तस्वीरों में देखें ये खूबसूरत नजारा

मौसम ने करवट बदली और पहाड़ियों ने सफेद बर्फ की चादर ओढ़ ली। बेहद खूबसूरत नजारों को देख पर्यटकों की खुशी का भी ठिकाना नहीं रहा।

तो आखिरकार उत्तराखंड के लोगों के साथ ही पर्यटकों का इंतजार भी खत्म हुआ। प्रदेश में मौसम ने करवट बदल ली और चारों धामों में सीजन की पहली बर्फबारी हुई। चारधाम समेत प्रदेश के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी और मैदानी जिलों में बारिश और हवाओं ने एकदम से पारा गिरा दिया, जिससे ठंड में काफी इजाफा हो गया।

पहाड़ों में बर्फबारी होने से जहां पर्यटकों का इंतजार खत्म हुआ, वहीं काश्तकारों के साथ ही स्थानीय कारोबारियों के चेहरे भी खिल गए। उधर, देहरादून समेत कई जिलों में देर शाम बारिश ने ठिठुरन बढ़ा दी।

अचानक बदले मौसम के मिजाज के साथ ही गंगोत्री व यमुनोत्री धाम सहित हर्षिल घाटी में सीजन की पहली बर्फबारी हुई है। वहीं, जिला मुख्यालय सहित आसपास क्षेत्रों में बूंदाबांदी हुई। ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी और निचले क्षेत्रो में बारिश के कारण तापमान गिरने से ठंड बढ़ गई है।

बर्फबारी का बेसब्री से था इंतजार
सीमांत जनपद में इस साल बारिश और बर्फबारी का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा था। अमूमन यहां नवंबर माह से ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी व निचले क्षेत्रों में बारिश का दौर शुरू हो जाता है। लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ, बल्कि इसकी जगह केवल सूखी ठंड पड़ने से बच्चे और बड़े सभी सर्दी, खांसी, जुकाम और बुखार की चपेट में भी आ रहे थे।

प्राकृतिक झरने भी बर्फ बन गए
वहीं, काश्तकार भी सेब सहित अन्य फसलों के उत्पादन को लेकर चिंता जताने लगे थे। लेकिन रविवार दोपहर बाद अचानक बदले मौसम के साथ गंगोत्री व यमुनोत्री धाम सहित हर्षिल घाटी में सीजन की पहली बर्फबारी हुई है। उधर, यमुनोत्री धाम में भी कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। यहां सर्दी के कारण गरूड़ गंगा का पानी भी जम जा रहा है। वहीं, प्राकृतिक झरने भी बर्फ बन गए हैं।

सीजन की पहली बर्फबारी
चकराता सहित क्षेत्र की ऊंची चोटियों पर भी इस सीजन की पहली बर्फबारी हुई। दिसंबर के दूसरे सप्ताह में चार साल बाद बर्फ पड़ी है। बर्फबारी की शुरूआत से व्यापारी व किसानों के मुरझाए चेहरों पर रौनक आ गई है। मौसम विभाग का रविवार को दिया गया बर्फबारी का पूर्वानुमान सही साबित हुआ।

डेढ इंच बर्फ की परत जमी
रविवार की सुबह से खिली चटक धूप के बाद शाम छह बजे से मौसम बदलने लगा। देखते ही देखते आसमान में बादल छाने लगे। जिसके बाद शाम पौने सात बजे क्षेत्र के छावनी बाजार, लोखंडी, लोहारी, देवबन, मुंडाली, खडंबा, जाड़ी, कोटी, कनासर आदि ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बारिश शुरू हुई और कुछ क्षेत्रों में ओलावृष्टि हुई। इसके कुछ ही देर बाद बर्फ की फुहार पड़ने लगी।  बर्फबारी वाले इलाकों में एक से डेढ इंच बर्फ की परत जम गई। 

चकराता में मौजूद पर्यटकों ने उठाया लुत्फ
क्षेत्र में बने बर्फबारी के मौसम का लुत्फ चकराता घूमने आए पर्यटकों ने खूब उठाया। अचानक से हुई बर्फबारी से उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। ऐसे में उन्होंने बर्फ के साथ फोटो खिंचाते हुए बर्फबारी की वीडियो बनाकर अपने परिजनों व यार-दोस्ताें के साथ शेयर की।

व्यापारी व किसानों के खिले चेहरे

इस बार बरसात के बाद से बारिश नहीं होने व बर्फबारी के लेट होने की संभावनाओं के चलते क्षेत्र के किसानों और व्यापारियों के चेहरे मुरझाए हुए थे। लेकिन अचानक से हुई बर्फबारी से उनके चेहरे खिल गए हैं। होटल व्यवसायी व लोखंडी निवासी रोहन राणा, नीलेश, सत्य चौहान, वरुण सिंह, जोशी, प्रदीप, अनुपम तोमर ने बताया कि बर्फबारी से क्षेत्र में पर्यटकों की आमद बढ़ेगी जिसका लाभ व्यापारियों को मिलेगा। इसी प्रकार से क्षेत्र के किसान कलम सिंह चौहान, विजय पाल रावत, जगत राम नौटियाल ने बताया कि बर्फबारी का लाभ सेब की फसल को व्यापक स्तर पर मिलेगा।

पूर्व के वर्षों में चकराता में हुए हिमपात पर एक नजर
वर्ष 2024 में आठ दिसंबर को सीजन का पहला हिमपात हुआ। इससे पूर्व 2019 में 27 नवम्बर को पहला हिमपात हुआ था। 2020 में 16 नवम्बर को पहली बर्फबारी हुई और 2021 में 6 दिसंबर को बर्फबारी हुई थी।

केदारनाथ में तापमान माइनस 11 डिग्री तक पहुंचा
केदारनाथ, मद्महेश्वर, तुंगनाथ सहित अन्य ऊंचाई वाले क्षेत्रों में दोपहर बाद से मौसम खराब हो गया। यहां घने बादल छाए रहे, जिससे यहां कड़ाके की ठंड पड़ रही है। रविवार को सुबह से मौसम साफ रहा और धूप खिली रही। दिन चढ़ने के साथ मौसम साफ रहा, लेकिन दोपहर बाद आसमान में हल्के बादल छाने लगे।

अपराह्न बाद तक यहां घने बादल छाए रहे। साथ ही बादलों की गर्जना होती रही। केदारनाथ में पुनर्निर्माण कार्य में जुटे सेवानिवृत्त कैप्टीन सोवन सिंह बिष्ट ने बताया कि अधिकतम तापमान माइनस 8 और न्यूनतम माइनस 11 डिग्री सेल्सियश रहा। इधर, जिला मुख्यालय रुद्रप्रयाग सहित जिले के अन्य क्षेत्रों में मौसम ने दोपहर बाद करवट ली। देर शाम तक यहां घने बादल छाए रहे।

हल्की बारिश के साथ बर्फबारी होने के आसार
ऊंचाई वाले इलाकों में आठ और नौ दिसंबर को हल्की बारिश के साथ बर्फबारी होने के आसार जताए हैं। इसके चलते प्रदेश में पहाड़ से लेकर मैदान तक तापमान गिरने से ठिठुरन और भी बढ़ सकती है।

प्राकृतिक झरने भी बर्फ बन गए
गंगोत्री धाम के तीर्थपुरोहित सुधांशु सेमवाल ने बताया कि हवा के साथ हल्की बर्फबारी हो रही है, रात को अच्छी बर्फबारी की उम्मीद है। वहीं यमुनोत्री धाम में कड़ाके की सर्दी की वजह से गरुड़ गंगा का पानी जम गया है। प्राकृतिक झरने भी बर्फ बन गए हैं। धाम से मोहन सजवाण ने बताया कि यमुनोत्री धाम सहित आसपास की चोटियां बर्फ की सफेद चादर से ढक गयी हैं। निचले इलाकों में बारिश हो रही है।

देर शाम को बर्फबारी शुरू हो गई
केदारनाथ, मद्महेश्वर, तुंगनाथ सहित अन्य ऊंचाई वाले क्षेत्रों में रविवार को दोपहर बाद मौसम बदला और देर शाम को बर्फबारी शुरू हो गई। केदारनाथ में पुनर्निर्माण कार्य में जुटे सेवानिवृत्त कैप्टन सोवन सिंह बिष्ट ने बताया कि धाम में अधिकतम तापमान माइनस 8 और न्यूनतम माइनस 11 डिग्री सेल्सियस चल रहा है।

बूंदाबांदी होने से कड़ाके की ठंड
चमोली जनपद में बदरीनाथ के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में रविवार को देर शाम बर्फबारी हुई, जबकि निचले इलाकों में बूंदाबांदी होने से कड़ाके की ठंड का प्रकोप बढ़ गया है। चीन सीमा क्षेत्र के माणा पास, घस्तोली, बाड़ाहोती, सुमना क्षेत्र में देर शाम से बर्फबारी शुरू हो गई थी। यही हाल हेमकुंड साहिब क्षेत्र में भी रहा।

मसूरी में तापमान गिरकर 8 डिग्री तक पहुंचा

पहाड़ों की रानी मसूरी में रविवार को सुबह चटक धूप के साथ दिन की शुरुआत हुई, लेकिन दोपहर बाद मौसम ने करवट ली और शहर में ठंडी हवा के साथ घने बादल छा गए। इससे शहर में कड़ाके की ठंड हो गई, तापमान में गिरावट दर्ज की गई। शहर में साढ़े चार बजे अधिकतम तापमान 8 डिग्री दर्ज किया गया।

अगले दो दिन बारिश-बर्फबारी का अलर्ट

मौसम वैज्ञानिकों ने ऊंचाई वाले इलाकों में आठ और नौ दिसंबर को हल्की बारिश के साथ बर्फबारी होने के आसार जताए हैं। इसके चलते प्रदेश में पहाड़ से लेकर मैदान तक तापमान गिरने से ठिठुरन और भी बढ़ सकती है।

मौसम होगा शुष्क
10 दिसंबर के बाद प्रदेशभर में फिर मौसम शुष्क हो जाएगा, लेकिन पश्चिमी विक्षोभ के चलते अधिकतम तापमान में तीन से पांच डिग्री तक की गिरावट दर्ज की जाएगी। इसके चलते पहाड़ से लेकर मैदान तक ठिठुरन बढ़ सकती है।

थराली, देवाल के 30 से अधिक गांव पर बर्फ से ढके, बुग्यालों में भी जमकर बर्फबारी 

चमोली जिले के थराली और देवाल गांव के गांव में रविवार रात्रि से जमकर बर्फबारी हो रही है। जिससे दीवाल के 20 और थराली के 10 से अधिक गांव बर्फ से ढक गए हैं। वहीं बुग्यालों में भी जमकर बर्फबारी होने की सूचना है। जबकि घाटी वाले इलाकों में सोमवार तड़के सुबह हल्की बूंदाबांदी हुई। जिससे ए इलाके शीत लहर की चपेट में है। रविवार दोपहर बाद मौसम में करवट ली। और फिर शाम से हल्की बारिश शुरू हुई। तापमान गिरने से सीधे बर्फबारी हुई। थराली तहसील के कोलपुड़ी, रतगाँव सहित आसपास के गांव बर्फ से ढक गए हैं। जबकि देवाल के ब्लॉक के हिमालयी क्षेत्र के गांव लोहाजंग, वाण, वांक, कुलिंग, दीदना, घेस , हिमनी-,  बलाण,पिनाऊ सहित 20 से अधिक गांवों में जमकर बर्फबारी हुई।  मुख्य पर्यटन स्थल रूपकुंड, वेदनी, आली बुग्याल, ब्रह्माताल, भीकलताल, बगजी बुग्याल, आयजनटाप,गैरोंली पातल, बगुवावासा सहित कई बुग्याली क्षेत्र बर्फ से ढक गए हैं। 

घाटियों में शीत लहर
– हल्की बारिश और बर्फबारी से घाटी वाले इलाकों में सीट लहर है। कर्णप्रयाग, नारायणबगड़, थराली, ग्वालदम और गैरसैंण में ठंडी हवाओं के चलने से पूरा क्षेत्र शीत लहर की चपेट में आ गया है। कर्णप्रयाग के कई इलाकों में सोमवार सुबह हल्की बारिश हुई। 

निकायों में जलने लगे अलाव 
– ठंड को देखते हुए निकाय क्षेत्र में मुख्य चौराहों पर अलाव जलने लगे हैं। कर्णप्रयाग में मुख्य बाजार और उमा देवी चौक में पालिका प्रशासन ने रविवार रात्रि से अलाव शुरू किया। जबकि गौचर एवं गैरसैंण में अलाव की व्यवस्था शुरू हो गई है। 

और पढ़ें…

अगली फोटो गैलरी देखें

ये भी पढ़ें…

उत्तरकाशी में हादसा

Uttarkashi: यमुनोत्री मार्ग पर वाहन हादसा, खड़ी चढ़ाई पर लुढ़कते हुए गिरा, सवार दो लोगों ने कूदकर बचाई जान

Dehradun

09 Dec 2024

Uttarakhand Breaking News Live Updates:  Latest  News Today in Hindi 9 December 2024

Live Uttarakhand News Today Live: उत्तराखंड देहरादून ब्रेकिंग न्यूज़,पढ़ें 9 दिसम्बर के मुख्य और ताजा समाचार

Dehradun

09 Dec 2024

सांकेतिक तस्वीर

प्रीमियम

उपासना स्थल कानून: कभी इसकी भावना और सीमा को लेकर रही व्यापक स्वीकृति, लेकिन अब इस विवाद का अंत कहां होगा!

Opinion

08 Dec 2024

देहरादून एयरपोर्ट

Jollygrant: देहरादून एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, टर्मिनल खाली कराया, यात्रियों को बैरियर के पास ही रोका

Dehradun

09 Dec 2024

VIDEO : देहरादून एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, टर्मिनल खाली कराया, यात्रियों को बेरियर पर ही रोका

Dehradun

09 Dec 2024

dehradun uttarakhand uttarkashi snowfall kedarnath

अमर उजाला की खबरों को फेसबुक पर पाने के लिए लाइक करें

https://www.facebook.com/plugins/like.php?href=https%3A%2F%2Fwww.facebook.com%2FAmarujala&width=300&layout=standard&action=like&size=small&show_faces=true&share=false&height=80

Kisan Andolan Photos: दिनभर टकराव…हरियाणा में फिर न घुस पाए किसान, बैरिकेड उखाड़ने लगे तो किया मिर्ची स्प्रे

PM Kisan Yojana: क्या किसान पति और पत्नी दोनों लोगों को सरकार देती है पीएम किसान योजना का लाभ? जानिए नियम

Max Life Insurance|

Sponsored by Taboola

आपका जन्म 1979-1999 के बीच हुआ है? ₹1 करोड़ के टर्म प्लान का प्रीमियम चेक करें**

30 वर्षों बाद साल 2025 में कुंभ राशि में बुध और शनि आएंगे नजदीक, इन तीन राशियों का होगा भाग्योदय

UP Weather Today: यूपी में आज से छाएगा कोहरा, इन जिलों में बारिश की चेतावनी; धूप का असर कम होने से गिरेगा पारा

Skip Adपूरा वीडियो देखेंসম্পূর্ণ নিবন্ধ পড়ুন

आपका जन्म 1979-1999 के बीच हुआ है? ₹1 करोड़ के टर्म प्लान का प्रीमियम चेक करें**₹1 करोड़ का टर्म इंश्योरेंस सिर्फ ₹592 प्रति महीने* में| (*नियम व शर्तें लागू)Max Life Insurance|

Sponsored

Every Indian Should Get This Incredible Rs.1999 SmartwatchThis new smartwatch is taking over India. See why it’s gaining popularity quickly and selling out everywhereCrossFit|

Sponsored

Calculate How Much You Could Earn By Investing $250 In Amazon And Other Unstoppable StockIndia_news|

Sponsored

₹1 करोड़ का टर्म इंश्योरेंस सिर्फ ₹592 प्रति माह* मेंअपने परिवार को आज ही भेंट करें ₹1 करोड़ का टर्म इंश्योरेंस, ₹592 प्रति महीने में!(*नियम व शर्तें लागू)Max Life Insurance|

Sponsored

This Rs.1999 Smartwatch surprises the whole country!This new smartwatch is taking over India. See why it’s gaining popularity quickly and selling out everywhereCrossFit|

Sponsored

पाकिस्तानातही पोहोचली ‘गुलाबी साडी’, लग्नात वाजलं गाणं…व्हिडीओवर लाइक्स आणि कमेंट्सचा वर्षावGulabi Sadi: नुकताच एक व्हिडीओ सोशल मीडियावर व्हायरल झाला आहे. या व्हिडीओमध्ये एक जोडी पाकिस्तानातील लग्नसोहळ्यात गुलाबी साडी या गाण्यावर थिरकताना दिसत आहे.Sakal|

Sponsored

Sudoku Kingdom – Free Sudoku Puzzles Onlinewww.sudokukingdom.com|

Sponsored

Kisan Andolan Photos: दिनभर टकराव…हरियाणा में फिर न घुस पाए किसान, बैरिकेड उखाड़ने लगे तो किया मिर्ची स्प्रेAmarujala

PM Kisan Yojana: क्या किसान पति और पत्नी दोनों लोगों को सरकार देती है पीएम किसान योजना का लाभ? जानिए नियमAmarujala

Child ULIP Insurance PlanDual Benefit of Lumpsum Payout & Premium Waiver^ with SBI Life – Smart Scholar PlusSBI Life Insurance|

Sponsored

बिक्रित नहीं हुए सोफे लगभग मुफ्त में वितरित किए जा रहे हैंबिना बिका सोफा | विज्ञापन खोजो|

Sponsored

H’ness CB350: Ride Your WayTake control with the H’ness CB350 – Choose the custom options that match your stylish personalityHonda Motorcycle and Scooter India|

Sponsored

सबसे लोकप्रियUP: ‘मर जाऊंगी तो ठीक..’, कत्ल से एक दिन पहले श्रेया का युवक संग बात का सामने आया ऑडियो; पेट में मिले 45 छर्रेकानपुर के बिधनू के जामू गांव में शुक्रवार को 11वीं कक्षा की छात्रा की हत्या की गुत्थी दूसरे दिन भी पुलिस के लिए पहले बनीAmarujala

For people aged 20 to 67: how to start investing in companies like AmazonIndia_news|

Sponsored

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

Register Your Business Today

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button