Home Tuition in Dehradun
उत्तराखंड

घूमने आए थे हरिद्वार, मिली ऐसी दर्दनाक मौत कि देखने वालों की कांप गई रूह

 हादसे में जहां ट्रक चालक की लापरवाही सामने आई, वहीं कार की रफ्तार भी अधिक होने की बात निकलकर सामने आई है। माना जा रहा है कि कार की रफ्तार अगर कम होती तो शायद इतना बड़ा हादसा न होता।

नए साल पर हरियाणा से हरिद्वार घूमने आ रहे यात्रियों की कार ने सड़क किनारे खड़े ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए और पांच युवक अंदर ही फंस गए। जिसमें से  चार युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हादसे में जहां ट्रक चालक की लापरवाही सामने आई, वहीं कार की रफ्तार भी अधिक होने की बात निकलकर सामने आई है। माना जा रहा है कि कार की रफ्तार अगर कम होती तो शायद इतना बड़ा हादसा न होता। कुल मिलाकर तेज रफ्तार के चलते चार जिंदगियां खत्म हो गई। एक अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है। हाईवे पर ये कोई पहला हादसा नहीं है, इससे पहले भी भीषण हादसा हो चुका है।

हादसे में एक ही गांव के चार युवकों की मौत होने से मातम पसर गया है। परिजनों का रो-रोककर बुरा हाल है। हादसे के बाद बृहस्पतिवार को परिवार के लोग हरिद्वार पहुंचे तो उनकी आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे। बुधवार को रेवाड़ी से सभी कार में सवार होकर नए साल पर गंगा स्नान करने के लिए रवाना हुए थे, लेकिन रास्ते में ही कार ट्रक में पीछे से टकरा गई और चार की मौत हो गई तो एक की हालत नाजुक है।

परिवार के लोगों का कहना था कि गंगा स्नान करने के लिए सभी हरिद्वार आ रहे थे। रास्ते में ऐसा हो जाएगा, किसी ने दूर-दूर तक सोचा भी नहीं था। परिवार के लोग उस घड़ी को कोसते हुए बेहद गमगीन हो रहे थे।

हादसे में इनकी हुई मौत
थानाध्यक्ष नरेश राठौड़ ने बताया कि मृतकों की पहचान केहर सिंह (35) पुत्र दलीप सिंह, आदित्य (38) पुत्र हवा सिंह, मनीष (36) पुत्र बलवान, प्रकाश (40) पुत्र रघुवीर निवासीगण ग्राम लिसाड़ी थाना सदर जिला रेवाड़ी हरियाणा के रूप में हुई है। जबकि गंभीर घायल महिपाल पुत्र गयासीराम एम्स ऋषिकेश में भर्ती है।

लघु शंका के लिए रोका था ट्रक
पुलिस की पड़ताल में सामने आया कि ट्रक चालक फजलुर्रहमान निवासी ग्राम पढेड़ थाना गागलहेड़ी (सहारनपुर), भगवानपुर से 800 सीमेंट के कट्टे ट्रक में लेकर ऋषिकेश जा रहा था। सीमेंट ढालवाला अंबुजा सीमेंट के गोदाम में जाना था। चालक लघुशंका करने के लिए रास्ते में रुका और ट्रक को सड़क किनारे खड़ा कर दिया था, तभी हादसा हो गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button