पुलिस ने डिलीट कराए न्यूड वीडियो फिर भी आरोपी ने दी जान से मारने की धमकी; जानिये पूरा मामला

एक महिला के दोस्त ने ऑनलाइन नोएडा में धोखे से न्यूड वीडियो बना ली। इसके बाद महिला को ब्लैकमेल करने लगा। पुलिस समझौता में वीडियो डिलीट होने के बाद आरोपी ने महिला को जान से मारने और तेजाब डालने की धमकी दी।
हल्द्वानी शहर की एक महिला के दोस्त ने ऑनलाइन नोएडा में धोखे से न्यूड वीडियो बना ली। इसके बाद महिला को ब्लैकमेल करने लगा। पुलिस समझौता में वीडियो डिलीट होने के बाद आरोपी ने महिला को जान से मारने और तेजाब डालने की धमकी दी। महिला की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार कोतवाली क्षेत्र निवासी एक महिला एक कंपनी में वर्क फ्राॅम होम करती है। उसकी सोशल मीडिया पर बिजनौर के एक व्यक्ति से बातचीत हुई। बताया कि बीते 14 अगस्त को वह कंपनी के काम से नोएडा गई थी। तब उस व्यक्ति से वह मिली। आरोप है कि आरोपी ने धोखे से उसकी न्यूड वीडियो बनाई और बाद में उसे ब्लैकमेल करने लगा। विरोध करने पर उसने उसे पीटा।
इसके बाद आरोपी ने महिला के सोशल मीडिया अकाउंट से सभी फोन नंबर ले लिए। आरोपी ने महिला को न्यूड वीडियो उसके परिजनों को भेजने की धमकी दी। बात नहीं मानने पर वह महिला के संबंधियों और परिजनों को फोन और मैसेज करने लगा। शिकायत पर पुलिस ने उसे नौ नवंबर को हल्द्वानी बुलाया और समझौता करा दिया था।
पुलिस ने सभी वीडियो डिलीट करा दिए थे। आरोप है कि समझौते के बाद भी वह महिला को मारने और तेजाब डालने की धमकी देने लगा। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।